> क्या आपके मुंह से बदबू आती है - Trendingtopic

thanks so you like it game Please join With Us.

** Fau-g game coming soon.......**

D.D Chaudhary

क्या आपके मुंह से बदबू आती है

 अगर आपके मुंह से बदबू आती है तो क्या आपको उसको मिटाना है ?


तो सबसे पहले आप एक बात को ध्यान में रख लो कि कोई भी अगर किसी इंसान को बीमारी है तो सबसे पहले उस बीमारी का कारण ढूंढना बहुत आवश्यक है 


 अगर बदबू आती है तो क्यों आती हे  ?


बदबू आने का कारण है आपके पेट के अंदर आप जो खाना खाते हो वह खाना हर रोज आपके पेट के अंदर सड़ता है 


और जब वह सड़ता है तो आपके पेट के अंदर दुर्गंध फैलाता  है और वह आपकी श्वास नली से आपके मुंह के अंदर वह दुर्गंध आती है और जब भी आप किसी से बात करने के लिए अपना मुंह खोलते हो तो आप की दुर्गंध सामने वाले तक  पहोचती  है तो इंसान बोलता है यार इसका तो मुंह गंद मार रहा है लेकिन रियल में अगर आप नही  Brush   करते हो तो भी कोई बात नहीं लेकिन ज्यादातर लो समझते नहीं है कि भाई दुर्गंध आने का कारण मुंह का कोई प्रॉब्लम नहीं है प्रॉब्लम हे आपके पेट के अंदर पड़ा कचरा की आपके मुंह की दुर्गंध को बढ़ाता है 





तो किस उपाय से आप अपने पेट की गंदगी को साफ  कर पाओ जिसकी वजह से आपके पेट की दुर्गंध आपके मुंह में ना आए 




इसलिए आपका पेट के अंदर जो पड़ी गंदगी है उसको निकालना पड़ेगा तो गंदगी निकालने के लिए मैं कुछ उपाय बताता हूं 



मैं कोई भी घरेलू नुस्खे बताने वाला नहीं हूं कुछ भी बताने वाला नहीं हूं सिर्फ मैं वही बताने वाला हूं कि किस तरह  आप अपनी पेट की गंदगी साफ कर पाओगे तो 

उसके लिए आपको खाना खाने के बाद कभी भी पानी  तुरंत पीना नहीं हे।  Minimum   आपको  1  घंटे तक पानी पीना नहीं हे। क्योंकि अगर  खाने के बाद तुरंत पानी पीते हो तो वो खाना आपके पेट के अंदर पचता नहीं हे but  वो सड़ता हे. 
Previous
Next Post »
Thanks for your comment